MP News : CM डॉ. मोहन यादव ने भारतीय वायु सेना दिवस की दी बधाई, जवानों के शौर्य को किया सलाम

MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 8 अक्टूबर 2025 को भारतीय वायु सेना दिवस के अवसर पर वायु सेना के जवानों और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से वायु सेना के अदम्य साहस और त्याग को नमन किया।
MP News : वायु सेना के योगदान को सराहा
सीएम डॉ. यादव ने अपने संदेश में लिखा, “भारत के गौरव और आकाश के अभेद्य प्रहरी, भारतीय वायु सेना के सभी जवानों और उनके परिजनों को भारतीय वायु सेना दिवस की बधाई। ‘नभः स्पृशं दीप्तम्’ के मंत्र के साथ हमारे वीर जवानों ने सीमाओं की रक्षा हो या आपदा के समय राहत कार्य, हर मोर्चे पर शौर्य, साहस और त्याग के नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं।” उन्होंने अपने पोस्ट के साथ ‘जय हिंद’ का नारा भी जोड़ा।
MP News : जवानों के बलिदान को याद किया
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वायु सेना के उन जवानों को याद किया, जिन्होंने देश की सुरक्षा और मानवता की सेवा में अपने प्राण न्योछावर किए। उन्होंने कहा कि वायु सेना का योगदान न केवल रक्षा क्षेत्र में, बल्कि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत और बचाव कार्यों में भी अहम रहा है।