MP News : लोकायुक्त की कार्रवाई, स्वास्थ्य विभाग के बाबू को 2500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

MP News : सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में लोकायुक्त की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ लिपिक विमल खरे को 2500 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह रिश्वत अर्जित अवकाश स्वीकृत करने के एवज में मांगी गई थी।
MP News : शिकायतकर्ता दिलीप डामोर, जो जिला क्षय रोग विभाग में लैब टेक्नीशियन हैं, ने 10 सितंबर 2025 को 25 दिनों के अर्जित अवकाश के लिए आवेदन जमा किया था। 25 सितंबर 2025 को सहायक ग्रेड-3 बाबू विमल खरे ने प्रतिदिन 100 रुपये के हिसाब से कुल 2500 रुपये की रिश्वत की मांग की। इस पर दिलीप ने 26 सितंबर 2025 को लोकायुक्त सागर में शिकायत दर्ज की।
MP News : लोकायुक्त टीम ने मामले की गहन जांच के बाद आज सुबह कार्यालय में छापा मारा। विमल खरे को रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। इस कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया। लोकायुक्त की टीम ने बताया कि कार्रवाई अभी जारी है और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।