Create your Account
CG News: गोंदिया–डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन परियोजना स्वीकृत, यात्रियों को मिलेगी सुविधा, CM विष्णुदेव ने PM मोदी और रेल मंत्री का जताया आभार
 
                                                                                                                        
                                								
								
									 
								
                            - Pradeep Sharma
- 08 Oct, 2025
CG News: रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) की बैठक में गोंदिया–डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन परियोजना की स्वीकृति मिलले पर सीएम विष्णुदेव साय
CG News: रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (CCEA) की बैठक में गोंदिया–डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन परियोजना की स्वीकृति मिलले पर सीएम विष्णुदेव साय ने प्रधान नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है।
CG News: मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूरदर्शी नेतृत्व ही इस महत्वाकांक्षी परियोजना को साकार कर रहा है। डबल इंजन सरकार के समर्पित प्रयासों से छत्तीसगढ़ विकास की पटरी पर तेज़ी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि यह निर्णय न केवल छत्तीसगढ़ के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम है, बल्कि इस परियोजना से सम्पूर्ण मध्य भारत की अर्थव्यवस्था को भी नई ऊर्जा मिलेगी।
CG News: मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का रेल नेटवर्क आधुनिकता, गति और जनसुविधा के नए युग में प्रवेश कर चुका है। छत्तीसगढ़ को इस दिशा में जो निरंतर सहयोग मिल रहा है, वह राज्य के औद्योगिक और आर्थिक विस्तार का सशक्त आधार बनेगा।
CG News: बता दें कि 84 किलोमीटर लंबी परियोजना राजनांदगांव (छत्तीसगढ़) और गोंदिया (महाराष्ट्र) जिलों से होकर गुजरेगी। इसे पांच वर्षों में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। परियोजना के तहत 15 प्रमुख पुल, 123 लघु पुल, 1 सुरंग, 3 रोड ओवर ब्रिज (ROB) और 22 रोड अंडर ब्रिज (RUB) का निर्माण किया जाएगा।
CG News: मुख्यमंत्री साय ने कहा कि नई रेल लाइन के माध्यम से रायगढ़ मांड, कोरबा और इब घाटी की खदानों से कोयला परिवहन की गति बढ़ेगी, जिससे महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना के थर्मल पावर प्लांट्स को नियमित आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इससे प्रदेश की खनिज अर्थव्यवस्था और लॉजिस्टिक तंत्र दोनों को स्थायित्व मिलेगा।
CG News: मुख्यमंत्री साय ने कहा कि गोंदिया–डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन परियोजना छत्तीसगढ़ के लोगों को बेहतर आवागमन सुविधा, औद्योगिक प्रगति और पर्यावरणीय संतुलन का सशक्त आधार प्रदान करेगी।यह परियोजना छत्तीसगढ़ के सर्वांगीण विकास को गति प्रदान करने और “विज़न विकसित छत्तीसगढ़ 2047” के लक्ष्य की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है।
Related Posts
More News:
- 1. CG Crime : दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, बुजुर्ग दंपति की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
- 2. CG News : नान घोटाले में रिटायर्ड IAS आलोक शुक्ला और अनिल टुटेजा को मिली जमानत, टुटेजा रहेंगे जेल में
- 3. Bihar Assembly Elections: तेजस्वी यादव के नायक वाले पोस्टर पर मचा सियासी बवाल, BJP,JDU ने पूछा-पिता खलनायक तो बेटा नायक कैसे..?
- 4. MP News : रिश्वतखोर सरपंच गिरफ्तार, मकान निर्माण की अनुमति के लिए मांगे थे 1 लाख, 20 हजार लेते ही लोकायुक्त ने दबोचा
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.


 
										 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
															 
													 
															 
															 
															 
															 
															