IAF Foundation Day: भारतीय वायुसेना ने मनाया 93वां स्थापना दिवस, CDS के साथ युद्ध स्मारक पहुंचे तीनों सेनाओं के प्रमुख; राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने दी बधाई

IAF Foundation Day: नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना ने आज अपना 93वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर वायुसेना को बधाई दी। राष्ट्रपति ने लिखा, "वायुसेना दिवस पर सभी वायु योद्धाओं, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं।" पीएम मोदी ने कहा, "वायुसेना वीरता और अनुशासन की मिसाल है। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में आकाश की सुरक्षा और प्राकृतिक आपदाओं में उनकी भूमिका प्रशंसनीय है।"
IAF Foundation Day: सुबह चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसैनिकों की परेड हुई, जहां वायुसेना प्रमुख ने निरीक्षण किया और सलामी ली। इस बार आयोजन दो हिस्सों में है। हिंडन में परेड और उद्बोधन हुआ, जबकि फ्लाई पास्ट 9 नवंबर को गुवाहाटी में होगा।
#WATCH | Ghaziabad, Uttar Pradesh: Fighter jets and air warriors come together at the Hindon Air Base, on Air Force Day. pic.twitter.com/jb4gekAjfK
IAF Foundation Day: हिंडन पर रिटायर मिग-21 के साथ राफेल और सुखोई-30 जैसे विमान आकर्षण का केंद्र रहे। गुवाहाटी में फ्लाई पास्ट इसलिए शिफ्ट किया गया, क्योंकि दिल्ली में बढ़ता एयर ट्रैफिक और बर्ड हिट का खतरा है। गुवाहाटी का मौसम भी अभी अनुकूल नहीं है।