UP News : कृषि विभाग ने नकली खाद गोदाम पर मारा छापा, पांच मजदूर हिरासत में
UP News : भरवारी। मंगलवार को कृषि विभाग की टीम ने उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के रोही गांव में एक नकली खाद बनाने वाले गोदाम पर बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान नकली खाद की बोरियां, नकली पोटाश, प्रतिबंधित रंग और नमक जैसी सामग्री जब्त की गई। इस दौरान पांच मजदूरों को काम करते हुए पकड़ा गया। गोदाम को सील कर दिया गया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
UP News : कृषि विभाग की टीम ने नकली खाद की बिक्री पर रोकथाम के लिए यह अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान गोदाम से भारी मात्रा में नकली खाद और रासायनिक पदार्थ बरामद हुए। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद पांच मजदूरों को हिरासत में लिया और उनकी पूछताछ शुरू की।

