Breaking News
:

Punjabi Singer Rajveer Jawanda : पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का निधन: बाइक हादसे में घायल, लाइफ सपोर्ट पर थे

Punjabi Singer Rajveer Jawanda

Punjabi Singer Rajveer Jawanda : लुधियाना। मशहूर पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। 27 सितंबर को पंचकूला के पिंजौर में सांडों की लड़ाई के कारण बीएमडब्ल्यू बाइक से हुए हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पिंजौर-नालागढ़ रोड पर सेक्टर-30 टी-पॉइंट के पास बद्दी से लौटते समय सांड आगे आने पर बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे सिर और रीढ़ की हड्डी में चोटें आईं। तब से वे एडवांस लाइफ सपोर्ट पर थे।


Punjabi Singer Rajveer Jawanda : लुधियाना के पैतृक गांव पौना में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीण गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ और अरदास कर रहे थे। जवंदा की मां परमजीत कौर पूर्व सरपंच रह चुकी हैं। बचपन में दूरदर्शन शूटिंग से संगीत की ओर उनका झुकाव हुआ। जगरांव से शिक्षा पूरी कर पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला से एमए किया।


Punjabi Singer Rajveer Jawanda : पिता कर्म सिंह एएसआई थे। 2011 में राजवीर पंजाब पुलिस में कांस्टेबल बने, लेकिन 2019 में गायकी के लिए नौकरी छोड़ दी। 2014 में 'मुंडा लाइक मी' से डेब्यू, 'कली जवंदे दी' से पहचान मिली। 'मुकाबला', 'कंगणी', 'पटियाला शाही पग', 'लैंडलॉर्ड' जैसे हिट गाने दिए। 2018 में 'सूबेदार जोगिंदर सिंह' से एक्टिंग शुरू की।


Punjabi Singer Rajveer Jawanda : बाइक राइडिंग के शौकीन राजवीर ने हाल ही 27 लाख की बीएमडब्ल्यू खरीदी थी। वे पत्नी अशविंदर कौर, बेटी हेमंत कौर व बेटे दिलावर सिंह के साथ रहते थे। दादा-पिता का पहले निधन हो चुका। पंजाबी संगीत जगत में उनकी कमी खलेगी।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us