CG News: अटलजी के सम्मान में हर नगरीय निकाय में बनेगा अटल परिसर: अरुण साव, डिप्टी सीएम ने किया, 3.16 करोड़ के कार्यों का उद्घाटन और 2.49 करोड़ के एसटीपी भूमिपूजन

CG News: जांजगीर। उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री अरुण साव ने जांजगीर-चांपा जिले में चार नगरीय निकायों में तीन करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से बने अटल परिसरों का लोकार्पण किया। उन्होंने 2 करोड़ 49 लाख रुपए की लागत से नवागढ़ में बनने वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का भी भूमिपूजन किया। इस अवसर पर साव ने जिले में विभिन्न विकास कार्यों के लिए कुल साढ़े नौ करोड़ रुपए की घोषणा की।
CG News: उप मुख्यमंत्री साव ने पामगढ़ नगर पंचायत में 19.95 लाख रुपए, राहौद नगर पंचायत में 19.95 लाख रुपए, खरौद नगर पंचायत में 19.93 लाख रुपए और नवागढ़ नगर पंचायत के हाट-बाजार परिसर में 19.95 लाख रुपए की लागत से बने अटल परिसरों का उद्घाटन किया।
CG News: साव ने पामगढ़ नगर पंचायत में भवन निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए, राहौद के लिए दो करोड़, खरौद के लिए तीन करोड़, और नवागढ़ के लिए ढाई करोड़ रुपए देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने सांस्कृतिक भवन, धर्मशाला, सामुदायिक भवन, सीसी रोड और मंदिर परिसरों के सौंदर्यीकरण कार्यों का भी लोकार्पण किया, जिनकी कुल लागत करीब दो करोड़ रुपए रही।
CG News: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण कर इतिहास रचा। अटलजी की प्रेरणा से आज राज्य के सभी नगरीय निकायों में अटल परिसर बनाए जा रहे हैं, ताकि भावी पीढ़ियां उनके विचारों और योगदान से प्रेरित हों।
CG News: साव ने कहा कि, अटलजी ने गांव, किसान और आम नागरिक के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए अनेक ऐतिहासिक योजनाएं दीं। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से विकास की राह खुली और किसान क्रेडिट कार्ड योजना ने किसानों को सशक्त बनाया। साव ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों को पूरा करने का कार्य तेजी से जारी है और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में ठोस कदम बढ़ा रही है।
CG News: इस अवसर पर विधायक ब्यास कश्यप ने कहा कि अटलजी छत्तीसगढ़ की आत्मा हैं, जिन्होंने राज्य गठन के सपने को साकार किया। विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि अटलजी की प्रतिमा का अनावरण केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की अस्मिता को नमन है। कार्यक्रम में पूर्व सांसद कमला देवी पाटले, पूर्व विधायक चुन्नीलाल साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरी, और कलेक्टर जन्मेजय महोबे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और नागरिक उपस्थित रहे।