Breaking News
:

Raipur City News : राज्य स्तरीय युवा कवि सम्मेलन में बोले मुख्यमंत्री साय, यह धरती साहित्य और संस्कृति की अमर धरा

Raipur City News

प्रदेशभर के युवा कवियों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ की साहित्यिक और सांस्कृतिक विरासत को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा कवि सम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की धरती प्रभु श्रीराम का ननिहाल और माता शबरी की पावन भूमि होने के साथ-साथ सदा से साहित्य और संस्कृति की धरा रही है। इस सम्मेलन का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग और खेल व युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया, जिसमें प्रदेशभर के युवा कवियों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।


मुख्यमंत्री साय ने अपने उद्बोधन में कहा कि महाकवि कालिदास ने इसी मिट्टी पर मेघदूत जैसे कालजयी काव्य की रचना की थी। उन्होंने गजानन माधव मुक्तिबोध, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी और रायगढ़ के संगीत सम्राट राजा चक्रधर सिंह जैसे साहित्य और कला के दिग्गजों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि यह धरती सृजन और प्रेरणा का स्रोत रही है। उन्होंने इस आयोजन को युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने वाला एक अनूठा प्रयास बताया और कहा कि राज्य सरकार कला, साहित्य और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।


छत्तीसगढ़ की संस्कृति गीत और नृत्य का जीवंत संगम: उपमुख्यमंत्री अरुण साव

 उपमुख्यमंत्री और खेल व युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने कहा कि यह सम्मेलन केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवा कवियों के लिए प्रेरणा और सीख का अवसर है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का जिक्र करते हुए कहा कि यहाँ जीवन के हर पड़ाव पर गीत और नृत्य मौजूद हैं। जब खेतों में बुआई का समय आता है, तब ददरिया की मधुर धुनें गूंजती हैं। यहाँ की लोककला, वाद्य और नृत्य परंपराएँ अनूठी हैं, साव ने कहा। उन्होंने युवा कवियों से अपनी रचनाओं के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का आह्वान किया।


प्रख्यात कवियों ने बांधा समां-

सम्मेलन में देश के ख्यातिलब्ध कवियों शशिकांत यादव, दिनेश बावरा, नीलोत्पल मृणाल, सुकविता तिवारी और सुमनु वैशाली ने अपनी ओजपूर्ण और भावपूर्ण कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इन कवियों ने युवा प्रतिभागियों को मार्गदर्शन भी प्रदान किया।


युवा प्रतिभाओं का सम्मान-

राज्य स्तरीय युवा कवि प्रतियोगिता में बिलासपुर की निधि तिवारी ने प्रथम, मीरा मृदु ने द्वितीय और कोरिया की अलीशा शेख ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्यमंत्री साय ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।


अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति-

कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा, महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, कौशल विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब, पर्यटन और संस्कृति मंत्री राजेश अग्रवाल, विधायक मोतीलाल साहू, छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर सहित कई जनप्रतिनिधि, साहित्यकार और श्रोता उपस्थित थे।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us