special screening of chhaava in parliament: संसद में इस दिन होगी हिस्टोरिकल-ड्रामा 'छावा' की स्पेशल स्क्रीनिंग, पीएम मोदी सहित सांसद रहेंगे मौजूद

- Pradeep Sharma
- 25 Mar, 2025
special screening of Chhaava in parliament: विक्की कौशल की हिस्टोरिकल-ड्रामा 'छावा' की रिलीज के 40 दिन बाद संसद 'छावा' की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट करने जा रही है। पीएम मोदी इस 27 मार्च को संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग के बालयोगी
नई दिल्ली। special screening of Chhaava in parliament: विक्की कौशल की हिस्टोरिकल-ड्रामा 'छावा' की रिलीज के 40 दिन बाद संसद 'छावा' की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट करने जा रही है। पीएम मोदी इस 27 मार्च को संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग के बालयोगी ऑडिटोरियम में विक्की कौशल की फिल्म देखेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के कई मंत्री और सांसद भी मौजूद होंगे।
special screening of Chhaava in parliament: छावा का रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन
'छावा' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। विक्की कौशल की फिल्म को रिलीज हुए 40 दिन हो गए हैं और इस दौरान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं। अपने 39वें दिन के कलेक्शन के साथ फिल्म अब 600 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस एक पायदान दूर रह गई है। छावा' ने अब तक भारत में 597.66 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। मंगलवार को 40वें दिन के कलेक्शन के साथ 'छावा' 'स्त्री 2' का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी जिसने भारत में 597.99 करोड़ रुपए कमाए थे।