भोपाल में दो साल बाद आयोजित आईएएस मीट में अफसरों का जुदा अंदाज, किसी ने दौड़ाई बोट तो किसी ने बनाएं व्यंजन

भोपाल। राजधानी भोपाल में 2 साल के अंतराल के बाद तीन दिवसीय आईएएस मीट का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। इस मीट में आईएएस अफसरों ने नए अंदाज में हिस्सा लिया। एक ओर जहां आईएएस अफसर बोट क्लब पर चप्पू चलाते नजर आए, वहीं दूसरी ओर उन्होंने परिवार के साथ मिलकर कुकिंग प्रतियोगिता में भी भाग लिया। बड़े तालाब के किनारे आयोजित इस गैदरिंग में आईएएस अफसरों ने बोट रेस में भाग लिया, जिसमें उनके परिवारजनों ने भी उन्हें साथ दिया।
इसके बाद दिनभर विभिन्न खेलों में अफसरों की टीम जुटी रही। इस दौरान कई अफसरों ने कुकिंग कांपटीशन में अपनी टीम के साथ विभिन्न व्यंजन तैयार किए। आईएएस सर्विस मीट 2023 में आयोजित न हो सकी थी, जिससे इस बार दो साल बाद हो रही मीट को लेकर अधिकारियों और उनके परिवारजनों में खासा उत्साह है। बोट रेस के बाद यहां T 20 फुटबॉल, कुकिंग कांपटीशन, T 5 क्रिकेट, फन गेम्स, पेंटिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, पूल, कैरम, बिलियर्ड्स, ब्रिज और अंताक्षरी जैसे आयोजन किए जा रहे हैं।
ये सभी कार्यक्रम अरेरा क्लब में आयोजित हो रहे हैं, जहां डीजे नाइट भी रखी जाएगी। रविवार को सर्विस मीट के समापन के दिन सुबह साइकिलिंग का आयोजन होगा। इसके बाद अरेरा क्लब में टंग ऑफ वार, क्विज, डंब शराड्स, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, पूल, बिलियर्ड्स और ब्रिज जैसे आयोजन होंगे। सर्विस मीट का समापन रविवार को प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के साथ होगा, जहां रेड, ग्रीन, ब्लू और ऑरेंज टीम के सदस्य विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कार प्राप्त करेंगे।