MP News : पेड़ पर दुपट्टे से लटके मिले युवक-युवती के शव, प्रेम-प्रसंग की आशंका

- Rohit banchhor
- 06 Sep, 2025
प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे प्रेम-प्रसंग से जुड़ा आत्महत्या का मामला मान रही है।
MP News : पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के महोड़ गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। शनिवार सुबह गांव के बाहर एक पेड़ पर युवक और युवती के शव एक ही दुपट्टे से फांसी पर लटके मिले। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे प्रेम-प्रसंग से जुड़ा आत्महत्या का मामला मान रही है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार तड़के ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक पेड़ पर दो शव लटके हुए देखे, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मृतकों की पहचान छोटी महोड़ निवासी निराशा दहायत 22 वर्ष और भदपुरा चौकी, हरिद्वार निवासी रमेश दहायत 26 वर्ष के रूप में हुई। रमेश अपनी बहन के घर पर रह रहा था और एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। बताया जा रहा है कि निराशा, रमेश की बहन की नंद थी।
स्थानीय लोगों और पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, और संभवतः इसी कारण दोनों ने एक ही दुपट्टे से पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि, इस कदम के पीछे की सटीक वजह अभी स्पष्ट नहीं है। सिमरिया थाना पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। सिमरिया थाना प्रभारी ने बताया कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।