Jharkhand News: झारखंड को मिलेगा नया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, 49.5 एकड़ भूमि चिह्नित, सर्वे शुरू

Jharkhand News: रांची: झारखंड के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। हेमंत सोरेन सरकार जमशेदपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने की तैयारी कर रही है। इसके लिए पटमदा अंचल के गेंगाड़ा गांव में 49.5 एकड़ जमीन का सर्वे शुरू हो गया है। बुधवार को झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) के सचिव सौरभ तिवारी ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने भौगोलिक स्थिति, पहुंच मार्ग और संभावित बाधाओं का आकलन किया।
Jharkhand News: निरीक्षण के दौरान पटमदा अंचलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र कुमार दास, कमलपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार, अंचल के सीआई एसके जेना, नाजिर बोध मुंडा और अमीन नंदलाल महतो मौजूद थे। स्थल पर बोर्ड भी लगाया गया। अंचलाधिकारी ने बताया कि यह भूमि झारखंड सरकार की है, जिसका खाता संख्या 416 और प्लॉट संख्या 1624 है। यह 49.5 एकड़ जमीन स्टेडियम के लिए चिह्नित की गई है।
Jharkhand News: सौरभ तिवारी ने निरीक्षण के बाद जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी और अपर उपायुक्त भगीरथ प्रसाद से मुलाकात कर परियोजना पर चर्चा की। यह स्टेडियम झारखंड में क्रिकेट के विकास को नई दिशा देगा और स्थानीय लोगों में उत्साह पैदा करेगा।