हवाई सेवाओं में नवाचार : राजा भोज विमानतल पर बनेगा मरम्मत स्टेशन, बाहर से टेक्नीशियन बुलाने की झंझट खत्म

- Rohit banchhor
- 17 Jan, 2025
इसके लिए एयरपोर्ट परिसर में ही अत्याधुनिक मरम्मत स्टेशन का निर्माण चल रहा है, जिसके जून 2025 तक पूरा हो जाने की संभावना है।
MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल में हवाई सेवाओं के लिए लगातार नवाचार किया जा रहे हैं। अब भोपाल के राजा भोज विमानतल पर विमान मरम्मत स्टेशन शुरू होना जा रहा है। एयरपोर्ट अधिकारियों की मानो तो जून 2025 तक यह शुरू हो जाएगा। इसके बाद विमान में आने वाली तकनीकी खराबी के लिए बाहर से टेक्नीशियन को बुलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अभी तक मुंबई, दिल्ली से इंजीनियर बुलाने के चक्कर में यात्री तो परेशान होते ही, फ्लाइट तक रद्द करने की नौबत आ जाती थी। अब इससे मुक्ति मिल जाएगी। इसके लिए एयरपोर्ट परिसर में ही अत्याधुनिक मरम्मत स्टेशन का निर्माण चल रहा है, जिसके जून 2025 तक पूरा हो जाने की संभावना है।
MP News : इसके बाद न केवल यहां अत्याधुनिक मरम्मत संबंधी उपकरण स्थापित किए जाएंगे बल्कि विमानों को दुरूस्त करने का समूचा अमला भी 24 घंटे तैनात रहेगा। एक अक्टूबर से राज भोज विमान तल पर रात्रिकालीन सेवाएं प्रारंभ हो चुकी हैं। पहली बार भोपाल पुणे रात्रिकालीन फ्लाइट का शुभारंभ हो चुका है। ऐसी संभावना है कि आने वाले समय में न केवल अन्य शहरों के लिए रात्रिकालीन उड़ाने प्रारंभ होंगी बल्कि इंटरनेशनल फ्लाइट को भी रात के समय ही चलाया जाएगा। आस पास के शहरों जहां से भोपाल सर्वाधिक निकट पड़ता है, रात्रिकालीन पार्किंग के लिए यहां विमानों की आवाजाही होगी।
MP News : ऐसे में तकनीकी खराबी के चलते मरम्मत स्टेशन एवं स्टाफ आवश्यक है और दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है।जानकारी के अनुसार 5600 वर्गफीट में दो एमआरओ हैंगर का निर्माण किया जा रहा है। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार भारत में 750 से अधिक नागरिक विमान उड़ान भर रहे हैं। इनमें 90 फीसदी रखरखाव का काम विदेश में होता है। देश में एयरक्राफ्ट की बढ़ती संख्या और परिचालन के चलते यहां मेंटेनेंस का होना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए राजा भोज विमान तल पर एरो टेक्निकल एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस कम्पनी द्वारा हैंगर का निर्माण किया जा रहा है। इसके बनने के बाद भोपाल में बोइंग 737, एयर बस 320, एटीआर जैसे एयरक्राफ्ट का रखरखाव संभव हो सकेगा।