IML-2025 : रायपुर में क्रिकेट का जलवा, इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के लिए सचिन, युवराज और ब्रायन लारा पहुंचे, फैंस में उत्साह...

IML-2025 : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में क्रिकेट का जलवा देखने को मिल रहा है। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल-2025) के शेष मैचों की शुरुआत 8 मार्च से शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रही है। इस लीग में भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, ब्रायन लारा, कुमार संगकारा, शेन वॉटसन और जोंटी रोड्स जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इंडिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स की टीमें आज रायपुर पहुंच गई हैं।
IML-2025 : रायपुर एयरपोर्ट पर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, इरफान पठान, इयोन मोर्गन और केविन पीटरसन जैसे खिलाड़ियों को देखने के लिए काफी संख्या में फैंस पहुंचे। खिलाड़ियों ने बस से ही फैंस को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखकर खुशी से झूम उठे।
IML-2025 : 8 मार्च से शुरू होंगे मैच-
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के शेष 7 मैच रायपुर में खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 8 मार्च को इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच होगा, जिसमें सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा आमने-सामने होंगे। इसके बाद 10 मार्च को श्रीलंका मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स के बीच मैच होगा। सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी रायपुर में ही खेले जाएंगे।
IML-2025 : मैचों का शेड्यूल-
8 मार्च- इंडिया मास्टर्स टे वेस्टइंडीज मास्टर्स
10 मार्च- श्रीलंका मास्टर्स टे इंग्लैंड मास्टर्स
11 मार्च- वेस्टइंडीज मास्टर्स टे दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स
12 मार्च- इंग्लैंड मास्टर्स टे ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स
13 मार्च- सेमीफाइनल 1
14 मार्च- सेमीफाइनल 2
16 मार्च- फाइनल
IML-2025 : टिकट बुकिंग-
रायपुर में होने वाले मैचों के टिकट बुक माय शो पर उपलब्ध हैं। इंडिया मास्टर्स के मैच के टिकट की कीमत 500 रुपये से शुरू होती है, जबकि अन्य मैचों के टिकट 100 रुपये से शुरू होते हैं।
IML-2025 : इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 की सभी 6 टीमों का स्क्वाड-
इंडिया मास्टर्स-
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), अंबाती रायडू, गुरकीरत सिंह मान, सुरेश रैना, युवराज सिंह, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, नमन ओझा (विकेटकीपर), अभिमन्यु मिथुन, धवल कुलकर्णी, पवन नेगी, राहुल शर्मा, शाहबाज नदीम, विनय कुमार।
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स-
शेन वॉटसन (कप्तान), कैलम फर्ग्यूसन, नाथन रियरडन, शॉन मार्श, बेन कटिंग, डैन क्रिश्चियन, बेन डंक (विकेटकीपर), पीटर नेविल (विकेटकीपर), बेन हिल्फेनहास, बेन लॉफलिन, ब्राइस मैकगेन, जेम्स पैटिंसन, जेसन क्रेजा, नाथन कूल्टर-नाइल, जेवियर डोहर्टी।
वेस्टइंडीज मास्टर्स-
ब्रायन लारा (कप्तान), क्रिस गेल, किर्क एडवर्ड्स, लेंडल सिमंस, नरसिंह देवनारायण, एश्ले नर्स, ड्वेन स्मिथ, चैडविक वाल्टन (विकेटकीपर), दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), विलियम पर्किन्स (विकेटकीपर), फिडेल एडवर्ड्स, जेरोम टेलर, रवि रामपॉल, सुलेमान बेन, टीनो बेस्ट।
इंग्लैंड मास्टर्स-
इयोन मोर्गन (कप्तान), इयान बेल, केविन पीटरसन, डैरेन मैडी, दिमित्री मास्कारेनहास, टिम ब्रेसनन, फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), टिम एम्ब्रोस (विकेटकीपर), बॉयड रैनकिन, क्रिस स्कोफील्ड, क्रिस ट्रेमलेट, मोंटी पनेसर, रयान साइडबॉटम, स्टीवन फिन, स्टुअर्ट मीकर।
श्रीलंका मास्टर्स-
कुमार संगकारा (कप्तान, विकेटकीपर), असेला गुणरत्ने, लाहिरु थिरिमाने, उपुल थरंगा, आशान प्रियंजन, चतुरंगा डी सिल्वा, चिंताका जयसिंघे, दिलरुवान परेरा, इसुरु उदाना, जीवन मेंडिस, सीकुगे प्रसन्ना, रोमेश कालूविथराना (विकेटकीपर), धम्मिका प्रसाद, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल।
दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स-
जैक्स कैलिस (कप्तान), अल्विरो पीटरसन, फरहान बेहार्डियन, हाशिम अमला, हेनरी डेविड्स, जैक्स रूडोल्फ, जोंटी रोड्स, जेपी डुमिनी, वर्नोन फिलेंडर, डेन विलास (विकेटकीपर), मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), एडी लेई, गार्नेट क्रूगर, मखाया एनतिनी, थांडी तशबालाला।
IML-2025 :
फैंस में उत्साह-
रायपुर और छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमी इस लीग को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्हें एक बार फिर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मैदान पर देखने का मौका मिलेगा। अब सभी की नजर 8 मार्च से शुरू होने वाले मैचों पर टिकी है, जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होंगे।