ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ने ताजमहल का किया दीदार, उनकी सास सुधा मूर्ति आई नजर

नई दिल्ली/आगरा: ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शनिवार को अपने परिवार के साथ आगरा पहुंचे और शाम के समय ताजमहल की सुंदरता का आनंद लिया। वे अपनी पत्नी अक्षता, सास सुधा मूर्ति और दोनों बेटियों कृष्णा और अनुष्का के साथ ताजमहल गए, जहां उन्होंने लगभग एक घंटा बिताया। सुनक ने सफेद शर्ट और काले पैंट पहनकर अपनी बेटियों को ताजमहल के इतिहास के बारे में बताया, जबकि सुधा मूर्ति और अक्षता ने गाइड से ताज के निर्माण और इससे जुड़ी कहानियों के बारे में जानकारी ली।
सुनक और उनके परिवार ने ताजमहल के सेंट्रल टैंक पर डायना सीट पर फोटो भी खिंचवाए। इस दौरान पर्यटकों ने उन्हें देखकर जोशपूर्ण नारे लगाए, जिस पर सुनक ने हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। सुधा मूर्ति ने भी पर्यटकों के "जय कर्नाटक" के नारों का जवाब दिया।
सुनक मूल रूप से रविवार सुबह ताजमहल देखने की योजना बना रहे थे, लेकिन सूर्यास्त के समय ताज पर पड़ने वाली सुनहरी रोशनी को देखने की इच्छा ने उन्हें शनिवार को ही ताजमहल खींच लाई। वे रविवार को फतेहपुर सीकरी और अन्य स्मारकों का दौरा करेंगे और सोमवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे।