कलेक्टर ने बदले अफसरो के प्रभार, कोचिंग संचालकों पर कार्रवाई करने वाले एसडीएम को शहर का दायित्व
भोपाल। राजधानी भोपाल के एमपी नगर में कोचिंग संचालकों पर कार्रवाई करने वाले एसडीएम को कलेक्टर ने शहरी क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी है। एसडीएम एमपी नगर आशुतोष शर्मा अब सिटी सर्किल एसडीएम कहलाएंगे। वहीं एमपी नगर एसडीएम रह चुके एलके खरे की वापसी हुई है। खरे को एमपी नगर का नया एसडीएम बनाया गया है। मंगलवार को कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने एसडीएम और तहसीलदारों के प्रभार बदलने के आदेश जारी किए हैं।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में हुए हादसे और अलग-अलग अग्नि दुर्घटनाओं के बाद शहर के कोचिंग संस्थान, कमर्शियल कांपलेक्स, दुकान, शोरूम प्रतिष्ठानों पर खरे और शर्मा की निगरानी में ही कलेक्टर ने अभियान के रूप में कार्रवाई शुरू करवाई थी। दोनों ही अधिकारियों ने बेहतर रिजल्ट दिए इसके बाद इन्हें नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एक दिन पहले अतिक्रमण हटाने को लेकर मीटिंग
उल्लेखनीय है कि पुराने शहर में मेट्रो के दूसरे फेज का काम शुरू हो गया है। ऐसे में आरा मशीनों की शिफ्टिंग, रेलवे स्टेशन से अतिक्रमण हटाना बड़ी चुनौती रहेगी। मंगलवार को ही खरे ने अतिक्रमण हटाने को लेकर मीटिंग भी की है। कलेक्टर ने एसडीएम के अलावा तहसीलदारों की अदला-बदली की है। आलोक पारे को एमपी नगर वृत्त, करुणा दंडोतिया को टीटी नगर से शहर वृत्त, सुनील वर्मा को एमपी नगर से संत हिरदाराम नगर बैरागढ़ वृत्त और चंद्रकुमार ताम्रकार को शहर वृत्त से टीटी नगर वृत्त में पदस्थ किया गया है।