CG News : स्कॉर्पियो से 4.04 करोड़ रूपए नकद बरामद, हवाला का शक, गुजरात के दो लोग हिरासत में

- Rohit banchhor
- 14 Aug, 2025
पुलिस ने वाहन में सवार गुजरात के दो लोगों को हिरासत में लिया है और मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया है।
CG News : खैरागढ़। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्कॉर्पियो वाहन से 4.04 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। आशंका जताई जा रही है कि यह राशि हवाला कारोबार से जुड़ी हो सकती है। पुलिस ने वाहन में सवार गुजरात के दो लोगों को हिरासत में लिया है और मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार, खैरागढ़ थाना पुलिस ने ईतवारी बाजार एमसीपी प्वाइंट पर नियमित वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो एमएच 12 डबल्यूजेड 0696 को रोका। वाहन में सवार दो व्यक्तियों, पारस पटेल 36 वर्ष, निवासी वडोदरा, गुजरात और अक्षय पटेल 30 वर्ष, निवासी पाटन, गुजरात के व्यवहार से पुलिस को संदेह हुआ। पूछताछ और विस्तृत तलाशी के लिए प्रतिष्ठित गवाहों की मौजूदगी में वीडियोग्राफी के साथ वाहन की जांच की गई।
तलाशी के दौरान वाहन की सीटों के नीचे बने एक गुप्त खांचे से 4 करोड़ 4 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए गए। वाहन की अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये आंकी गई है। दोनों व्यक्तियों से पूछताछ में उनके पास नकदी के परिवहन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने बीएनएस की धारा 106 के तहत नकदी और वाहन को जब्त कर लिया।