CG Cabinet Expansion : साय मंत्रिमंडल में इन दो मंत्रियों का बढ़ा कद, एक को मिली उच्च शिक्षा तो दूसरे को आबकारी विभाग की जिम्मेदारी

- Rohit banchhor
- 20 Aug, 2025
इस फेरबदल में मंत्री टंकराम वर्मा और लखनलाल देवांगन का कद बढ़ाया गया है, जबकि नए मंत्रियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
CG Cabinet Expansion : रायपुर। छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार के मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार आज राजभवन में संपन्न हुआ। तीन नए मंत्रियों गजेंद्र यादव, गुरु खुशवंत साहेब और राजेश अग्रवाल के शपथ ग्रहण के साथ ही मंत्रिमंडल में विभागों का पुनर्बंटवारा भी किया गया। इस फेरबदल में मंत्री टंकराम वर्मा और लखनलाल देवांगन का कद बढ़ाया गया है, जबकि नए मंत्रियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
नवनियुक्त मंत्री गजेंद्र यादव को स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, और विधि एवं विधायी कार्य विभाग, गुरु खुशवंत साहेब को कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार, और अनुसूचित जाति विकास विभाग और राजेश अग्रवाल को पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास, और धर्मस्व विभाग सौंपा गया है। इसके साथ ही मंत्रिमंडल में मौजूदा मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया गया है।
टंकराम वर्मा, जो पहले से राजस्व, आपदा प्रबंधन और पुनर्वास विभाग संभाल रहे थे, उन्हें अब उच्च शिक्षा विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। हालांकि, उनके पास रहा खेल एवं युवा कल्याण विभाग उपमुख्यमंत्री अरुण साव को हस्तांतरित कर दिया गया है। दूसरी ओर, लखनलाल देवांगन को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए आबकारी विभाग सौंपा गया है, जो पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पास था। लखनलाल के पूर्व के सभी विभाग यथावत रहेंगे।