Naxalites Surrender : 30 लाख के इनामी 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर, DVCM डॉ. सुकलाल सहित 2 महिलाएं शामिल

- Rohit banchhor
- 20 Aug, 2025
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत प्रोत्साहन राशि और सहायता प्रदान की जाएगी।
Naxalites Surrender : नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में पुलिस और सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को अबूझमाड़ के कुतुल इलाके में सक्रिय 8 नक्सलियों, जिनमें डिवीजनल कमेटी सदस्य (DVCM) डॉ. सुकलाल और दो महिला नक्सली शामिल हैं, ने नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) रॉबिनसन गुड़िया के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। इन नक्सलियों पर कुल 30 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
नक्सलवाद की खोखली विचारधारा से त्रस्त और छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर इन नक्सलियों ने हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया। आत्मसमर्पण करने वालों में DVCM डॉ. सुकलाल का नाम प्रमुख है, जो कुतुल एरिया कमेटी में अहम भूमिका निभा रहे थे। यह नक्सली अबूझमाड़ के कुतुल क्षेत्र में कई हिंसक गतिविधियों में शामिल रहे हैं।
नारायणपुर एसपी रॉबिनसन गुड़िया ने बताया, "लगातार चल रहे नक्सल विरोधी अभियान और सरकार की नियद नेल्लानार जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण नक्सली संगठन पर दबाव बढ़ रहा है। यह आत्मसमर्पण हमारी रणनीति की सफलता और नक्सलियों के कमजोर पड़ते मनोबल को दर्शाता है।" उन्होंने यह भी कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार की पुनर्वास नीति के तहत प्रोत्साहन राशि और सहायता प्रदान की जाएगी।