MP News : यात्रियों से भरी बस पलटी, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

MP News : सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली-सीधी सीमा क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। टिकरी चौकी के पास घनघोर जंगल में रीवा से बैढ़न, सिंगरौली की ओर जा रही राधा वल्लभ ट्रैवल्स की एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा रात करीब 11 बजे हुआ, जिसमें बस में सवार 50 से अधिक यात्रियों में से एक दर्जन से ज्यादा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
MP News : स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को तुरंत सीधी जिला अस्पताल और निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों की स्थिति पर चिकित्सक नजदीकी निगरानी रख रहे हैं।
MP News : पुलिस की प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण बस की तेज रफ्तार और चालक का वाहन पर नियंत्रण खो देना बताया जा रहा है। हादसे की गहन जांच के लिए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बस के चालक से पूछताछ की जा रही है।