MP Accident : स्कूली बस ने 5 साल के छात्र को रौंदा, 100 मीटर घसीटने के बाद तोड़ा दम

MP Accident : बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक स्कूली बस की लापरवाही ने एक मासूम छात्र की जान ले ली। गंज थाना क्षेत्र के लाखापुर गांव में हुई इस भयावह घटना में 5 साल के प्रिंस यादव को बस ने टक्कर मारी और अगले चक्के में फंसने के बाद करीब 100 मीटर तक सड़क पर घसीटते हुए उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब प्रिंस अपने स्कूल से गांव लौट रहा था।
प्रिंस यादव आमला के एक निजी स्कूल का छात्र था और रोज की तरह बस से अपने घर लाखापुर जा रहा था। गांव में बस से उतरने के बाद एक अन्य निजी स्कूली बस के चालक की लापरवाही ने इस दुखद घटना को अंजाम दिया। चालक ने प्रिंस को टक्कर मारी, जिससे वह बस के चक्के में फंस गया और तेज रफ्तार में सौ मीटर तक घसीटा गया। हादसे की भयावहता इतनी थी कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जांच अधिकारी इरफान कुरैशी ने बताया कि परिजनों ने शव को अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद इसे उन्हें सौंप दिया गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।