UP Breaking: उत्तर प्रदेश विधानसभा में श्री बांके बिहारी न्यास विधेयक-2025 हुआ पास

UP Breaking: लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा ने आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 'उत्तर प्रदेश श्री बांके बिहारी जी मंदिर न्यास विधेयक-2025' को सर्वसम्मति से पास कर दिया। यह विधेयक श्री बांके बिहारी जी मंदिर के प्रबंधन और संचालन को और अधिक पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से लाया गया है।
UP Breaking: पिछले कुछ समय से इस विधेयक को लेकर चर्चा चल रही थी। पहले लाए गए अध्यादेश पर सुप्रीम कोर्ट ने कुछ आपत्तियां दर्ज की थीं, जिसके बाद यह माना जा रहा था कि राज्य सरकार इस दिशा में तत्काल कोई कदम नहीं उठाएगी। हालांकि, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए विधेयक में आवश्यक संशोधन किए और इसे नए सिरे से तैयार कर विधानसभा में पेश किया।