MP Accident : एफएसएल वाहन की टक्कर से मासूम बच्चे की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने की तोड़फोड़ और मारपीट

- Rohit banchhor
- 18 Aug, 2025
इस घटना ने स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैला दिया, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने वाहन में तोड़फोड़ की और एएसआई व चालक की पिटाई कर दी।
MP Accident : बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के लांजी थाना क्षेत्र में जन्माष्टमी के अवसर पर एक दुखद हादसे ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। ग्राम घोटी घुसमारा के पास फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (एफएसएल) की टीम के वाहन ने 8 वर्षीय मासूम समर्थ गरुड़े को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना ने स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैला दिया, जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने वाहन में तोड़फोड़ की और एएसआई व चालक की पिटाई कर दी।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा रविवार शाम को उस समय हुआ जब समर्थ गरुड़े जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण प्रतिमा के विसर्जन के बाद सड़क किनारे लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे एफएसएल के बोलेरो वाहन ने उसे टक्कर मार दी। गंभीर चोटों के कारण समर्थ को सिविल अस्पताल लांजी ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
हादसे की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। आक्रोशित लोगों ने एफएसएल के वाहन में जमकर तोड़फोड़ की और मौके पर मौजूद एएसआई व चालक राहुल की पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि गुस्साई भीड़ ने दोनों के कपड़े फाड़ दिए और मारपीट का सिलसिला करीब एक घंटे तक चला। घटना की सूचना मिलते ही लांजी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। क्षेत्रीय विधायक राजकुमार कर्राहे भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देकर सड़क को खाली करवाया।
लांजी पुलिस ने इस मामले में चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 281, 106(1) और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत अपराध दर्ज किया है। मृतक समर्थ का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि समर्थ के माता-पिता रोजगार के लिए हैदराबाद गए हुए थे, और वह अपने नाना के घर भिमोड़ी में रह रहा था।