UP News : CM योगी ने की प्रशंसा, कहा- प्रधानमंत्री मोदी की संसद में ‘अविनशी काशी’ का प्रतिनिधित्व हमारा सौभाग्य

UP News : वाराणसी। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी के दौरे पर थे, जहां उन्होंने मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौता पत्रों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए गए। वाराणसी में अपने संबोधन की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा, “मुझे गर्व है कि मुझे अपने संसदीय क्षेत्र काशी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री का स्वागत करने का अवसर मिला। काशी अनादिकाल से भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक आत्मा का प्रतीक रही है।”
UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा, “यह उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी देश की संसद में ‘अविनाशी काशी’ का प्रतिनिधित्व करते हैं।” उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर की भव्यता की प्रशंसा करते हुए कहा, “आठ साल पहले किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि काशी विश्वनाथ धाम इतना भव्य होगा। आज यह धाम एक साथ 50,000 श्रद्धालुओं को दर्शन की सुविधा प्रदान करता है और विश्व भर को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।”
UP News : पीएम मोदी ने भारत और मॉरीशस के रिश्तों को परिवार की तरह बताते हुए कहा, “हमारी संस्कृति और परंपराएं सदियों पहले भारत से मॉरीशस पहुंचीं और वहां की जीवनशैली में रच-बस गईं। मां गंगा की अविरल धारा की तरह भारतीय संस्कृति का प्रवाह मॉरीशस को समृद्ध करता रहा है। काशी में मॉरीशस के मेहमानों का स्वागत केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक मिलन है। भारत और मॉरीशस सिर्फ साझेदार नहीं, बल्कि एक परिवार हैं।”
UP News : इस दौरान दोनों देशों के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, नवीकरणीय ऊर्जा और समुद्री सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने वाले समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। मॉरीशस के प्रधानमंत्री 9 से 16 सितंबर तक भारत की यात्रा पर हैं और वाराणसी के बाद अयोध्या, तिरुपति और मुंबई का दौरा करेंगे।