PM Modi in Varanasi: वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, सामूहिक दुष्कर्म मामले में अधिकारियों से ली जानकारी, दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

PM Modi in Varanasi: वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों से छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले की जानकारी ली। पीएम ने कमिश्नर को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही, उन्होंने यह भी जोड़ा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। पुलिस कमिश्नर ने पीएम को मामले की पूरी स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी सहित 9 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है और मुख्य आरोपी के कैफे को सील कर दिया गया है।
PM Modi in Varanasi: क्या है वाराणसी सामूहिक दुष्कर्म मामला?
लगभग 15 दिन पहले वाराणसी में एक सनसनीखेज घटना सामने आई। एक ग्रेजुएशन की छात्रा के साथ उसके दोस्त और 23 अन्य लोगों ने मिलकर एक सप्ताह तक सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे सड़क पर फेंककर सभी फरार हो गए।
PM Modi in Varanasi: कैसे हुई घटना?
जानकारी के अनुसार, 29 मार्च को छात्रा घर लौट रही थी, तभी उसका दोस्त राज विश्वकर्मा रास्ते में मिला। राज उसे एक होटल ले गया, जहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया।
अगले दिन, जब छात्रा घर जाने की कोशिश कर रही थी, राज के दोस्त समीर, आयुष सिंह और अन्य लोग होटल पहुंच गए। उन्होंने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
इसके बाद, उन्होंने अपने अन्य साथियों सोहेल, साजिद, दानिश, जहीर और अनमोल को भी बुला लिया। बदमाशों ने छात्रा को नशीला पदार्थ सुंघाकर बेहोश किया और उसे एक गाड़ी में डालकर कॉन्टिनेंटल कैफे ले गए। वहां भी बेहोशी की हालत में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।
3 अप्रैल की रात को साजिद ने छात्रा को एक कार में कुछ अन्य युवकों के साथ बैठा दिया, जिनमें पहले से आधा दर्जन लोग मौजूद थे। इन लोगों ने चलती कार में छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे सड़क पर फेंककर फरार हो गए। इसके बाद, छात्रा किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई।