MP News : इंदौर पुलिस में मुंबई मॉडल की क्रांति, बड़े थानों में अब दो होंगे थाना प्रभारी, 17 टीआई का तबादला

MP News : इंदौर। मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम के तहत एक अभूतपूर्व बदलाव ने सुर्खियां बटोरीं। मुंबई की तर्ज पर अब इंदौर के बड़े और व्यस्त थानों में दो-दो थाना प्रभारी तैनात होंगे, जो मध्य प्रदेश में अपनी तरह का पहला प्रयोग है। इस नई व्यवस्था की शुरुआत विजय नगर और लसुड़िया थानों से हो रही है। शुक्रवार देर शाम पुलिस विभाग ने 17 थाना प्रभारियों की तबादला सूची जारी की, जिसमें एरोड्रम, आजाद नगर और बाणगंगा थानों के टीआई बदले गए, जबकि कुछ अधिकारियों को लाइन अटैच किया गया।
मुंबई मॉडल से प्रेरणा: दो टीआई का नया फॉर्मूला-
इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में बड़े थानों पर बढ़ते दबाव को देखते हुए यह क्रांतिकारी फैसला लिया। इंदौर जो 35 लाख से अधिक आबादी और तेजी से बढ़ते शहरीकरण वाला शहर है, में थानों पर फरियादियों की भीड़ और अपराध की जटिलता चुनौती बन रही थी। एकल थाना प्रभारी के जिम्मे जांच, गश्त, और शिकायत निवारण का बोझ कार्यकुशलता को प्रभावित कर रहा था।
मुंबई पुलिस की तर्ज पर कमिश्नर सिंह ने निर्णय लिया कि व्यस्त थानों में दो थाना प्रभारी होंगे - एक मुख्य टीआई और दूसरा कार्यवाहक निरीक्षक। यह सिस्टम न केवल कार्यभार को बांटेगा, बल्कि शिकायतों की त्वरित सुनवाई और अपराधों पर तुरंत कार्रवाई को सुनिश्चित करेगा। कमिश्नर सिंह ने कहा, "यह व्यवस्था इंदौर को देश का सबसे सुरक्षित और नागरिक-केंद्रित शहर बनाने की दिशा में एक कदम है।"
कौन कहां तैनात? तबादला सूची का ब्योरा-
विजय नगर थाना: यह इंदौर का सबसे व्यस्त थाना है, जहां दैनिक सैकड़ों शिकायतें दर्ज होती हैं। यहां चंद्रकांत पटेल मुख्य थाना प्रभारी बने रहेंगे, जबकि मीना बोरासी को कार्यवाहक निरीक्षक नियुक्त किया गया है।
लसुड़िया थाना: तेजी से विकसित हो रहे इस औद्योगिक और रिहायशी क्षेत्र में तारेश सोनी मुख्य टीआई रहेंगे, और नीतू सिंह को कार्यवाहक निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अन्य तबादले: एरोड्रम थाने में रमेश यादव, आजाद नगर में प्रदीप मिश्रा और बाणगंगा में सुनील शर्मा नए टीआई बनाए गए हैं। कुल 17 थाना प्रभारियों का फेरबदल हुआ, जिसमें चार अधिकारियों को लाइन अटैच किया गया।