MP Crime : दिनदहाड़े हुई 5.25 लाख रूपए की लूट का दोस्त निकला मास्टरमाइंड, लूटी गई राशि के साथ 4 गिरफ्तार
- Rohit banchhor
- 03 Aug, 2024
MP Crime : भोपाल। राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई 5.25 लाख रुपए की लूट का भोपाल पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
MP Crime : भोपाल। राजधानी भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई 5.25 लाख रुपए की लूट का भोपाल पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मार्बल व्यापारी के बेटे अहमद रजा का दोस्त अनस समेत चार आरोपियों को पुलिस ने भारत टाकीज इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी तीन पत्ती गेम्स खेलने के आदि बताएं जा रहे हैं। तीन पत्ती में हारी हुई रकम को बराबर करने के लिए उन्होंने लूट की योजना तैयार की थी और शहर के पॉश किलनदेव टॉवर के समीप बैंक से पैसे लेकर जा रहे अहमद की मोपेड को टक्कर मारकर चाकू की नोक पर उससे रुपए लूटकर फरार हो गए थे।
MP Crime : गिरफ्तार आरोपियों में अल्ताफ, अनस, अयान और अलफेज शामिल हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला था साथ ही तकनीक की साक्ष्यो के आधार पर पहले अनस को गिरफ्तार किया और अनस से जब सख्ती के साथ पूछताछ की गई तो उसने लूट करना स्वीकार कर लिया,अनस के बताए हुए पते से ही पुलिस में दबिश देकर वहां से तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने लूट के बाद रकम को आपस में डिवाइड कर लिया था, पुलिस ने चारों आरोपियों के पास से 5.25 लाख रुपए की राशि बरामद कर ली है। पूरे मामले में तत्परता दिखाने वाली पुलिस टीम को पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने 30 हजार के इनाम से भी पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

