महू में होगी जय बापू जय भीम जय संविधान रैली, पीसीसी चीफ ने तैयारियों को लिया जायजा

भोपाल। आगमी सोमवार, 27 जनवरी को अभा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी, महासचिव मप्र प्रभारी जितेन्द्र सिंह सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस द्वारा महू में आयोजित होने वाले प्रदेशस्तरीय जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान के तहत दो लाख से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे।
कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित अन्य नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान पटवारी के साथ राज्यसभा सांसद अशोक सिंह, राष्ट्रीय सचिव संजय दत्त, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, मिडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक, सत्यनारायण पटेल, विधायक विक्रांत भूरिया, सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे। इस दौरान पटवारी सहित अन्य नेताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा बनाए गई कार्यक्रम हेतु आवास, भोजन, ट्रांसपोर्ट, सत्कार, पास वितरण सहित विभिन्न समितियां से तैयारियों के संबंध में चर्चा की। एसपीजी एवं पुलिस व्यवस्था की निगरानी होने वाले इस आयोजन के सभा स्थल पर मंच, पांडाल, माइक व्यवस्था, पार्किंग, पानी, हेलीपड, सुरक्षा व्यवस्था, मिडिया बॉक्स आदि विषयों पर समितियों के सदस्यों से विस्तार से चर्चा की गई।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने लोगों से की महू पहुंचने की अपील
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश के लाखों अंबेडकर के अनुयायियों और कांग्रेसजनों से महू में आयोजित जय बापू-जय भीम-जय संविधान रैली में पहुंचने की अपील की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने बताया कि इस महारैली की तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। देश-प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेतागण, दो लाख से अधिक कार्यकर्ता, डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के अनुयायी महू में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित संघ और पूरी भाजपा के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद कर संविधान की रक्षा और सम्मान का संकल्प लेंगे और भाजपा के तानाशाही नेताओं को नींद से जगाने का काम किया जायेगा।
पटवारी ने कहा कि अमित शाह ने संसद में खडे़ होकर अंबेडकर का जिस तरह अपमान किया वह निंदनीय और देश की 150 करोड़ जनता के साथ, दलितों, शोषितों, आदिवासियों, पिछड़ा वर्ग और हर उस वर्ग का अपमान हुआ है, जो अंबेडकर जी को अपना भगवान मानती है, उन्हें पूजती है। कांग्रेस पार्टी संविधान की रक्षा के लिए संकल्पित है और अमित शाह को अंबेडकर जी के अपमान पर देश की जनता से माफी मांगनी होगी।