रायपुर VIP रोड पर भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने तीन युवकों को मारी टक्कर, विदेशी युवती पुलिस की पकड़ में

रायपुर। राजधानी रायपुर के VIP रोड पर आधी रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार टाटा इंडिगो कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को सामने से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों का बयान: शराब के नशे में थी युवती हादसे के चश्मदीदों के अनुसार, इंडिगो कार में एक युवक और एक रशियन युवती सवार थे, जो नशे की हालत में थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के समय कार विदेशी युवती चला रही थी, जबकि युवक उसकी गोद में बैठा हुआ था। हादसे के बाद विदेशी युवती ने मौके पर जमकर हंगामा किया और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी भी की, जिसका वीडियो वायरल हो गया है।
यही नहीं, जब युवती को थाने ले जाया गया, तब भी उसने वहां हंगामा जारी रखा।
कार पर सरकारी पहचान, आरोपी युवक की पहचान घटनास्थल पर मौजूद इंडिगो कार के आगे ‘लोक अभियोजक’ और ‘सरकारी वकील’ लिखा हुआ था। कार में मिले विजिटिंग कार्ड के आधार पर आरोपी युवक की पहचान भावेश आचार्य के रूप में हुई है। घायलों की हालत गंभीर इस हादसे में एक्टिवा सवार तीनों युवक – नीलकमल साहू, ललित चंदेल और अरुण विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
उनके परिजनों के अनुसार, तीनों युवक एक शादी हॉल में फोटोग्राफी का काम खत्म कर घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार इंडिगो कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए।
पुलिस जांच में जुटी पुलिस ने आरोपी रशियन युवती और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस हादसे से इलाके में सनसनी फैल गई है, और लोग नशे में लापरवाह ड्राइविंग को लेकर आक्रोशित हैं। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।
रायपुर
— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) February 6, 2025
VIP रोड में आधी रात एक तेज़ रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, उन्हें गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है
बताया जा रहा कार रशियन युवती चला रही थी युवक की गोद में बैठकर
दोनों नशे में धुत थे,
रशियन युवती ने मौके पर जमकर हंगामा किया
पुलिस ने दोनों को… pic.twitter.com/tRVNx20ml8