Crime News : दिनदहाड़े सरकारी स्कूल में छात्र ने प्रिंसिपल की गोली मारकर की हत्या, आरोपी फरार, जानें क्या है वजह...

Crime News : छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के एक सरकारी स्कूल में एक छात्र ने प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी छात्र ने हत्या के बाद मृतक प्रिंसिपल की स्कूटी लेकर फरार हो गया। यह सनसनीखेज घटना शुक्रवार दोपहर 1 बजे के आसपास हुई।
Crime News : बता दें कि आरोपी छात्र 12वीं कक्षा में गणित विषय का छात्र था। उसने धमोरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल पुष्पेंद्र सक्सेना के सिर में गोली मारी। घटना उस समय हुई जब प्रिंसिपल बाथरूम में गए हुए थे और छात्र उनके पीछे पहुंचकर यह वारदात को अंजाम दिया। गोली लगने से प्रिंसिपल की मौके पर ही मौत हो गई।
Crime News : घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एफएसएल टीम भी घटनास्थल पर जांच कर रही है। फिलहाल, पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपी छात्र के पास हथियार कैसे पहुंचा और उसने यह कदम क्यों उठाया।
Crime News : घटना के बाद स्कूल के अन्य शिक्षक और छात्र घबराए हुए हैं। गोली चलने की आवाज सुनकर शिक्षक दंग रह गए और जब वे बाथरूम में पहुंचे, तो प्रिंसिपल की लाश खून से सनी हुई पाई। पुलिस अब स्कूल स्टाफ से पूछताछ कर रही है और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस आरोपी छात्र की तलाश में जुटी हुई है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।