भिलाई छावनी फल मंडी में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, दमकल की टीम मौके पर
भिलाई: छावनी थाना क्षेत्र के पावर हाउस स्थित फल मंडी में आज सुबह भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, जिसने देखते ही देखते पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल डायल 112 और एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया गया।
एसडीआरएफ की 15 फायर फाइटर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और दमकल की दो गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि आग पर काफी हद तक काबू पाया जा चुका है, लेकिन फल मंडी में रखे सभी फल जलकर पूरी तरह खाक हो गए हैं। मौके पर छावनी और सुपेला थाने की पुलिस टीम भी पहुंच चुकी है। पुलिस आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच कर रही है।