Breaking News
:

Tiger seen in Raipur: क्या सच में राजधानी रायपुर में दिखा बाघ ! दहशत में आये शहरवासी, जानें क्या है सच्चाई

रायपुर के सेरीखेड़ी इलाके में बाघ दिखने की अफवाह के बाद वन विभाग और पुलिस प्रशासन ने जांच शुरू की और यह साफ किया कि यह सिर्फ अफवाह हो सकती है।

Tiger seen in Raipur: रायपुर: राजधानी रायपुर से महज 13 किलोमीटर दूर स्थित सेरीखेड़ी इलाके में बाघ दिखने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि, वन विभाग और पुलिस प्रशासन ने इस खबर की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है, और अब तक यह साफ किया गया है कि यह सिर्फ अफवाह हो सकती है।


Tiger seen in Raipur: घटना तेलीबांधा क्षेत्र के सेरीखेड़ी इलाके की है, जहां एक मूकबधिर लड़की ने बीती रात सेवा निकेतन में बाघ को देखा और इशारे से इसकी जानकारी वहां के इंचार्ज को दी। इस सूचना के फैलते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग डर के कारण अपने घरों से बाहर निकलने से कतराने लगे। किसानों ने भी खेतों में जाने से परहेज किया।


Tiger seen in Raipur: वन विभाग और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके की जांच शुरू की। वहां कुछ पंजों के निशान मिले, जिनके बारे में अब यह स्पष्ट हो चुका है कि ये निशान बाघ के नहीं, बल्कि आवारा कुत्ते के हैं। नवा रायपुर चिड़ियाघर के अधिकारियों ने भी इलाके का निरीक्षण करने के बाद बताया कि यह निशान किसी जंगली जानवर के नहीं, बल्कि एक आवारा कुत्ते के थे।



Tiger seen in Raipur: क्या है सच्चाई!

इसके बाद अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को आश्वस्त किया कि डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि पहले जो खबरें सामने आई थीं, वे सिर्फ अफवाहों पर आधारित थीं और अब इन अफवाहों को खारिज कर दिया गया है।


Tiger seen in Raipur: वन विभाग ने जांच प्रक्रिया को और तेज करते हुए आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी है, ताकि लोगों में किसी भी प्रकार की असमंजस की स्थिति न बने। फिलहाल, स्थिति सामान्य हो गई है और अधिकारियों ने लोगों से केवल आधिकारिक सूचनाओं पर विश्वास करने की अपील की है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us