Sunil Gavaskar: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सौंपने के लिए न बुलाए जाने पर नाराज हुए सुनील गावस्कर, कहा- मुझे खुशी होती अगर...

Sunil Gavaskar: नई दिल्ली: दिग्गज सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज हारने के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सौंपने के लिए उन्हें न बुलाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है। यह ट्रॉफी गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी एलन बॉर्डर के नाम पर है, लेकिन सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद केवल एलन बॉर्डर को ही ट्रॉफी सौंपने के लिए बुलाया गया।
Sunil Gavaskar: गावस्कर, जो उस समय मैदान पर ही मौजूद थे, उन्होंने कहा, "अगर मुझे ट्रॉफी देने बुलाया जाता, तो यह मेरे लिए खुशी की बात होती। यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है और यह भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए है। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि ऑस्ट्रेलिया जीता है। उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला और जीत के हकदार थे। लेकिन मुझे अपने अच्छे दोस्त एलन बॉर्डर के साथ ट्रॉफी सौंपने में खुशी होती।"
Sunil Gavaskar: बता दें साल 1996-97 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के लिए खेली जा रही है। इस बार की सीरीज में दर्शकों की भारी भीड़ देखी गई, जिसमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 87 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा। भारत ने पहला टेस्ट पर्थ में जीता था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में जीत दर्ज कर 10 साल बाद ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।