Breaking News
:

संकुल समन्वयकों को कारण बताओ नोटिस, संसाधनों की कमी बनी बड़ी चुनौती, शो कॉज नोटिस पर भी उठे सवाल

संकुल समन्वयकों

बागबाहरा। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा की ओर से 36 संकुल समन्वयकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के बाद से समन्वयक समुदाय में असंतोष बढ़ गया है। इन नोटिसों में रोजाना 10 जाति प्रमाण पत्र आवेदन ऑनलाइन अपलोड नहीं करने को लेकर जवाब मांगा गया है। समन्वयकों का कहना है कि इस कार्य को पूरा करने के लिए पर्याप्त संसाधनों की अनुपलब्धता के कारण लक्ष्य पूर्ति नही हो पा रहा है।


संसाधनों की कमी ने बढ़ाई परेशानियां

संकुल समन्वयकों ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन अपलोड करने के लिए उन्हें ज़रूरी बुनियादी सुविधाएं जैसे कंप्यूटर सिस्टम, स्कैनर ,ऑपरेटर और इंटरनेट कनेक्टिविटी तक उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। इसके अलावा, पालकों द्वारा दस्तावेज़ उपलब्ध न करवा पाने के कारण आवेदन प्रक्रिया में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।


तीन जिम्मेदारियों का दबाव 

संकुल समन्वयक न केवल जाति प्रमाण पत्र अपलोड करने का काम कर रहे हैं, बल्कि अपने विद्यालयों में अध्यापन कार्य और आगामी अर्धवार्षिक परीक्षा के संचालन की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। ऐसे में, तीनों मोर्चों पर एक साथ काम करना व्यवहारिक रूप से कठिन हो गया है।


ऑनलाइन कार्यों का बढ़ता दबाव

अध्यापन कार्य प्राथमिकता होने के बावजूद, प्रशासनिक और ऑनलाइन कार्यों का अत्यधिक दबाव उनके मूल काम को प्रभावित कर रहा है। समन्वयकों ने कहा कि सीमित संसाधनों के साथ, रोजाना 10 आवेदन अपलोड करने की अपेक्षा पूरी करना असंभव हो गया है।


मानसिक तनाव में समन्वयक

कारण बताओ नोटिस के बाद से 36 संकुल समन्वयक मानसिक रूप से परेशान हैं। उनका कहना है कि इस नोटिस से ऐसा संदेश जा रहा है जैसे वे अपने काम में अक्षम हैं, जबकि सीमित संसाधनों में भी वे अपने कर्तव्यों को निभाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।


समाधान की मांग

संकुल समन्वयकों ने प्रशासन से अपील की है कि उन्हें जाति प्रमाण पत्र अपलोड करने के लिए पर्याप्त संसाधन मुहैया कराए जाएं। साथ ही, उनकी जिम्मेदारियों का पुनर्वितरण किया जाए ताकि वे अपने प्राथमिक कार्य, यानी छात्रों की शिक्षा, पर ध्यान केंद्रित कर सकें। छत्तीसगढ़ संकुल शैक्षिक समन्वयक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष देवेन्द्र चन्द्राकर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा उमेश कुमार साहू से मिलकर अपनी बात रखते हुए कहा कि अनावश्यक दबाव को संगठन बर्दाश्त नही करेगा। ऐसे तुगलकी फरमानों का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। इस अवसर पर कोमनलाल चन्द्राकर, नोहर सिंह ठाकुर, गुरुदत्त पटेल,गेंदलाल यादव,परमानन्द निर्मलकर ,पवन कुमार साहू,मनीष अवसरिया, गोविंद चौधरी, विजय कुमार साहू,ठाकुर राम साहू भुपेश्वरी साहू भूपेन्द्र निराला, मनोज चक्रधारी सहित पूरे 36 संकुल समन्वयक मौजूद रहे।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us