खाद्यान्न, दवाई की किल्लत, श्रद्धालु फंसे भूखे प्यासे, पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रशाषन को ठहराया जिम्मेदार

सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वीडियो साझा कर दावा किया है की "प्रयागराज में चतुर्दिक जाम की वजह से न तो खाने-पीने के लिए खाद्यान्न और सब्ज़ी मसाले उपलब्ध हो पा रहे हैं और न ही दवाई, पेट्रोल-डीज़ल। इससे प्रयागराज व महाकुंभ परिसर तथा प्रयागराज आने-जानेवाले मार्गों पर फँसे करोड़ों भूखे-प्यासे, थके-हारे श्रद्धालुओं की हालत हर घंटे बद से बदतर होती जा रही है। ये एक अति गंभीर स्थिति है। जैसे राज्यों में सांविधानिक तंत्र फ़ेल हो जाने पर कमान किसी और को दे दी जाती है वैसे ही महाकुंभ में अव्यवस्थाओं का अंबार देखते हुए किस योग्य व्यक्ति को शासन की कमान दे दी जाए। अयोग्य लोग झूठा प्रचार कर सकते हैं, सच्ची व्यवस्था नहीं।"
ये बातें उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखी।
जब महाकुंभ में VIP घाट पर ये हाल है तो बाक़ी का क्या कहना। लोकतंत्र में जनता ही वीआईपी होती है। pic.twitter.com/XlzXV72mJT
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 9, 2025