Accident: राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रक टक्कर में 6 युवकों की मौत, 1 गंभीर, इंदौर से जगन्नाथपुरी जाते समय हुआ हादसा

- Pradeep Sharma
- 15 Aug, 2025
Accident: राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए, जिसमें सवार छह युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर
Accident: राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए, जिसमें सवार छह युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। हादसा बागनदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे पर सुबह करीब 5 बजे हुआ।
Accident: जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के इंदौर में रजिस्टर्ड अर्टिगा कार (MP-09 DH 8684) में सात युवक सवार थे। ये सभी इंदौर से धार्मिक यात्रा पर ओडिशा के जगन्नाथपुरी जा रहे थे। कार नागपुर से राजनांदगांव होते हुए रायपुर की ओर बढ़ रही थी।
Accident: पुलिस के अनुसार, कार तेज रफ्तार में थी और अचानक ब्रेक लगाने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार कर गई। इसके बाद सामने से आ रहे ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, और सवार युवक कार में ही फंस गए।
Accident: हादसे की सूचना मिलते ही बागनदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। घायल ड्राइवर को गंभीर हालत में नजदीकी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
Accident: मृतकों में से 4 मध्य प्रदेश के
पुलिस ने पांच मृतकों की पहचान कर ली है, जिनमें चार मध्य प्रदेश के इंदौर और एक रतलाम का निवासी है। मृतकों की पहचान अकाश मौर्य (28, इंदौर), गोविंद (33, इंदौर), अमन राठौर (26, इंदौर), नितिन यादव (34, इंदौर), संग्राम केसरी (रतलाम) के रूप में हुई है। छठे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।