Raipur City News : रायपुर में अब 5 मिनट में मिलेगा ई-चालान, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर होगी त्वरित कार्रवाई...

Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को अब सिर्फ 5 मिनट के भीतर ई-चालान मिलेगा। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संचालित इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) को अपग्रेड कर यह सुविधा शुरू की गई है। अब तक ई-चालान 8-10 दिन में जारी होता था, जिससे वाहन चालक आपत्ति दर्ज कर रहे थे। इसे ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) लाल उमेद सिंह के निर्देश पर आईटीएमएस सिस्टम को अपडेट किया गया है, जिससे चालान सिर्फ 5 मिनट में वाहन चालक के मोबाइल पर पहुंच जाएगा।
Raipur City News : कैसे काम करेगा नया ई-चालान सिस्टम?
यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर आईटीएमएस द्वारा लगे सीसीटीवी कैमरों से वाहन की तस्वीर और नंबर प्लेट कैप्चर की जाएगी। सिस्टम 5 मिनट के भीतर ई-चालान जनरेट करेगा और वाहन चालक के मोबाइल नंबर पर टैक्स्ट मैसेज के माध्यम से पीडीएफ कॉपी भेजी जाएगी। वाहन चालक 10 मिनट के भीतर ऑनलाइन चालान का भुगतान कर सकेगा। शुरुआत में यह सुविधा 100 उल्लंघनकर्ताओं को दी जाएगी, जिसे धीरे-धीरे सभी वाहन चालकों के लिए लागू किया जाएगा।
Raipur City News : रायपुर में आईटीएमएस से यातायात की सख्त निगरानी-
रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर में 1000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रख रहे हैं। हर दिन 1000 से अधिक ई-चालान जारी किए जा रहे हैं, लेकिन पहले इनके जनरेट होने में 8-10 दिन का समय लगता था। अब, नए सिस्टम की मदद से चालान तुरंत जारी होंगे और अभियान को और प्रभावी बनाया जाएगा।