Raipur City News : मलकीत सिंह गैदू ईडी के समक्ष पेश, 7 पन्नों के जवाब के साथ हुई पूछताछ, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

- Rohit banchhor
- 03 Mar, 2025
ईडी दफ्तर में पूछताछ के बाद मलकीत सिंह गैदू कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुए।
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू आज प्रवर्तन निदेशालय (म्क्) के समक्ष पेश हुए। उन्होंने 7 पन्नों के जवाब के साथ ईडी दफ्तर में हाजिरी दी, जहां उनसे कांग्रेस भवन निर्माण से जुड़े तीन बिंदुओं पर पूछताछ की गई। इस दौरान कांग्रेस ने ईडी दफ्तर का घेराव करके बड़ा प्रदर्शन किया।
Raipur City News : बता दें कि मलकीत सिंह गैदू ने ईडी को 7 पन्नों का लिखित जवाब दिया। उन्होंने बताया कि ईडी ने उनसे कोई निजी सवाल नहीं पूछा और सभी सवालों का जवाब उन्होंने दर्ज करा दिया है। पूछताछ के बाद उन्हें कोई नई तारीख नहीं दी गई है। ईडी दफ्तर में पूछताछ के बाद मलकीत सिंह गैदू कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुए।
Raipur City News : उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को ईडी की पूछताछ से जुड़ी जानकारी दी। कांग्रेस ने सुभाष स्टेडियम स्थित ईडी दफ्तर का घेराव किया, जिसमें हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।