Raipur City News : IRMOPS की अहम बैठक, OPS, NPS और UPS पर हुई चर्चा, कर्मचारी हितों पर जोर

- Rohit banchhor
- 17 Aug, 2025
बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS), नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
Raipur City News : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंडियन रेलवे मिनिस्टीरियल एंड ऑर्गनाइजिंग पेंशनर्स सोसाइटी (IRMOPS) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में ऑल इंडिया नेशनल पेंशन स्कीम एम्प्लॉइज़ फेडरेशन (AINPSEF) के छत्तीसगढ़ प्रांत अध्यक्ष बंटी सिंह तंवर ने मुख्य वक्ता के रूप में हिस्सा लिया। बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS), नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) से संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।
IRMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशांत पांडा ने भी बैठक में शिरकत की और OPS, NPS और UPS की विशेषताओं, कमियों और विसंगतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों और प्रतिभागियों की शंकाओं का समाधान करते हुए इन पेंशन योजनाओं के प्रभाव और कर्मचारी हितों पर पड़ने वाले असर को स्पष्ट किया। सुशांत पांडा ने कहा कि ऐसी बैठकों से कर्मचारियों में जागरूकता बढ़ती है और संगठन को मजबूती मिलती है।
AINPSEF के छत्तीसगढ़ प्रांत अध्यक्ष बंटी सिंह तंवर ने बैठक को अत्यंत सफल और सार्थक बताया। उन्होंने कहा, "यह बैठक कर्मचारियों के हितों की रक्षा और संगठनात्मक एकजुटता के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। OPS, NPS और UPS जैसे विषयों पर खुली चर्चा से कर्मचारियों को अपनी पेंशन योजनाओं के बारे में बेहतर समझ मिली है।"
उन्होंने आयोजकों और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली, नेशनल पेंशन स्कीम की कमियों और यूनिफाइड पेंशन स्कीम के लाभ व चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया।