Breaking News
:

Raipur City Crime : 1.50 करोड़ की चांदी की लूट, बंधक बनाकर 86 किलो चांदी लेकर फरार हुए नकाबपोश लुटेरे

Raipur City Crime

घटना के बाद आरोपी CCTV कैमरे का DVR भी अपने साथ ले गए ताकि पुलिस को कोई सबूत न मिल सके।

Raipur City Crime : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार तड़के एक सनसनीखेज वारदात ने सराफा कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार इलाके में दो नकाबपोश लुटेरों ने सराफा कारोबारी के घर में घुसकर करीब 1 करोड़ 50 लाख रुपए की चांदी लूट ली। लुटेरों ने कारोबारी की कनपटी पर गन टिकाकर 86 किलो चांदी के आभूषण लूटे और फरार हो गए। घटना के बाद आरोपी CCTV कैमरे का DVR भी अपने साथ ले गए ताकि पुलिस को कोई सबूत न मिल सके।


सूचना के मुताबिक, पीड़ित सराफा कारोबारी का नाम राहुल गोयल है, जो उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं। वह रायपुर के सदर बाजार स्थित राजधानी पैलेस में किराए के फ्लैट में रहते हैं और स्थानीय सराफा बाजार में चांदी के आभूषणों का व्यापार करते हैं। पुलिस के अनुसार, यह वारदात शनिवार सुबह करीब 4 बजे की है। दो अज्ञात नकाबपोश बदमाश गन लेकर कारोबारी के फ्लैट के दरवाजे पर पहुंचे और अंदर आने का बहाना किया। जैसे ही राहुल गोयल ने दरवाजा खोला, लुटेरों ने उनकी कनपटी पर गन टिकाकर उन्हें काबू में ले लिया। इसके बाद बदमाशों ने कारोबारी को दवा सुंघाकर बेहोश कर दिया और उनके हाथ-पैर बांध दिए।


लुटेरे पूरे प्लान के साथ आए थे। उन्हें यह पता था कि कारोबारी के पास चांदी का बड़ा स्टॉक मौजूद है। पुलिस को शक है कि लुटेरों को अंदर की जानकारी पहले से थी। बदमाशों ने घर में रखी 86 किलो चांदी लेकर फरार हो गए। जाते-जाते उन्होंने CCTV कैमरे का DVR भी निकाल लिया, ताकि वारदात का कोई फुटेज पुलिस के हाथ न लगे। राहुल गोयल को सुबह करीब 11 बजे के आसपास होश आया, जिसके बाद उन्होंने किसी तरह खुद को मुक्त किया और पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचा।


एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि प्राथमिक जांच में लूट का तरीका बेहद पेशेवर लग रहा है। कारोबारी के हाथ-पैर बांधे गए थे और कमरे से सारी चांदी के जेवर गायब मिले हैं। टीम आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज खंगालने में जुटी है, ताकि लुटेरों की पहचान की जा सके। उन्होंने कहा कि शहर के सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर चेकिंग बढ़ा दी गई है।


वहीं, सर्राफा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष हरख मालू ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि राजधानी रायपुर में इस तरह की घटनाएं सराफा कारोबारियों के लिए चिंता का विषय हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि राहुल गोयल लंबे समय से रायपुर में कारोबार कर रहे हैं और स्थानीय व्यापारियों में उनका विश्वास रहा है। इतनी बड़ी लूट ने पूरे व्यापारिक समुदाय को झकझोर दिया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us