Raipur City Crime : गैंगस्टर अमन साव को कड़ी सुरक्षा में लाया गया रायपुर कोर्ट, हो सकते हैं बड़े खुलासे
- Rohit banchhor
- 22 Oct, 2024
इससे पहले भी अमन साव के खिलाफ विभिन्न आपराधिक मामलों में कार्रवाई हो चुकी है
Raipur City Crime : रायपुर। रायपुर पुलिस ने मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच कुख्यात गैंगस्टर अमन साव को रायपुर कोर्ट में पेश किया गया। अमन साव, जो फिलहाल रायपुर जेल में बंद है, को तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुए गोलीकांड के मामले में पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा लाया गया। तेलीबांधा पुलिस ने कोर्ट में अमन साव की रिमांड लेने की याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई होगी।
Raipur City Crime : बता दें कि रायपुर पुलिस के पास इनपुट हैं कि अमन साव जेल में बंद रहते हुए भी अपने गिरोह को सोशल मीडिया ऐप्स के जरिए निर्देश दे रहा है। अमन साव पर आरोप है कि उसने झारखंड की जेल में रहते हुए रायपुर के कुछ कारोबारियों पर गोली चलवाने की साजिश रची थी। पुलिस का मानना है कि अमन साव जेल से ही अपने गुर्गों के जरिए गैंग की गतिविधियों को संचालित कर रहा है।
Raipur City Crime : इससे पहले भी अमन साव के खिलाफ विभिन्न आपराधिक मामलों में कार्रवाई हो चुकी है, और पुलिस को उम्मीद है कि उसकी रिमांड मिलने के बाद कुछ और महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ सकती हैं।