Raipur City Crime: आमानाका पुलिस को मिली बड़ी सफलता , चेकिंग के दौरान इनोवा से 4.50 करोड़ कैश जब्त, दो हिरासत में

- Pradeep Sharma
- 12 Mar, 2025
Raipur City Crime: राजधानी रायपुर के आमानाका पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान बिहार पासिंग इनोवा कार से करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए नकद बरामद किया है। नकदी रकम के साथ पुलिस ने 3 लोगों को
रायपुर। Raipur City Crime: राजधानी रायपुर के आमानाका पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान बिहार पासिंग इनोवा कार से करीब साढ़े 4 करोड़ रुपए नकद बरामद किया है। नकदी रकम के साथ पुलिस ने 3 लोगों को भी पकड़ा है।
Raipur City Crime: मिली जानकारी के मुताबिक व्हाइट इनोवा 23 बीएच 8886 जे रायपुर से करीबन साढ़े चार करोड़ रुपए नकद लेकर महाराष्ट्र मुंबई के लिए रवाना हुई थी। इनोवा कार के अंदर अलग से डेक बनाकर नगद रकम को छुपाया गया था।
Raipur City Crime: तलाशी के दौरान कार में ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति सवार था, जिसने पूछताछ में बताया कि पैसे के संबंध में उसे कोई जानकारी नहीं है। नागपुर के पास से उन्हें गाड़ी को बदलने के लिए कहा गया था। इस रकम को हवाला का बताया जा रहा है।
Raipur City Crime: सीएसपी अमन झा ने बताया कि रकम के बारे में कार चालक और उसके दो सहयोगी ने कोई जानकारी नहीं दी है। फिलहाल जब्त कर आगे जांच की जा रही है।