अब टोल फ्री नम्बर पर सुलझेगी घरघोड़ा वासियों की समस्या, अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी की पहल,टोल फ्री नम्बर जारी
- sanjay sahu
- 02 Aug, 2024
अब टोल फ्री नम्बर पर सुलझेगी घरघोड़ा वासियों की समस्या, अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी की पहल,टोल फ्री नम्बर जारी
गौरीशंकर गुप्ता/ घरघोड़ा: घरघोड़ा नगर पंचायत में अपने पूर्व कार्यकाल के लिए प्रसिद्ध सिल्लू चौधरी यानी सुरेंद्र सिंह चौधरी ने अपने वर्तमान कार्यकाल में जनता से जुड़ाव को और मजबूत करने एक कदम आगे बढ़कर शिकायत निवारण टोल फ्री नम्बर जारी किया है । इस टोल फ्री नम्बर पर कोई भी घरघोड़ा वासी अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है शिकायत दर्ज होने के बाद शीघ्र ही टीम शिकायत कर्ता के पास पहुंच कर उसकी समस्या का निवारण करेगी । नगर पंचायत क्षेत्र में यह पहली बार होगा जब किसी अध्यक्ष ने जनता की समस्याओं को सुनने के लिए बाकायदा टोल फ्री नम्बर जारी किया है ।
अब घर बैठे मिलेगा समस्या का समाधान
घरघोड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में अब तज जनता को अपनी समस्याओं को अवगत कराने के लिए स्वयं कार्यालय जाना पड़ता रहा है । अब टोल फ्री नम्बर जारी होने के बाद यह स्थिति बदलने वाली है और आम जनता को घर बैठे अपनी समस्या का समाधान मिलने लगेगा । नप अध्यक्ष सिल्लू चौधरी ने बताया कि हम जनहित में यह नम्बर जारी कर रहे है इस नम्बर पे नगर वासी अपनी समस्या बताएंगे और उनकी समस्या को शीघ्र हल कर दिया जाएगा । जनता के फीडबैक के आधार पर आगे इसमे नई सुविधाओं का समावेश किया जाएगा ।
इस नम्बर पर करें शिकायत दर्ज
नप अध्यक्ष सिल्लू चौधरी द्वारा जारी किया टोल फ्री नम्बर 8770988029 पर कोई भी आवास योजना, सड़क, बिजली, पानी, राशन कार्ड, गैस सिलेंडर, प्रत्येक पेंशन, घटना, दुर्घटना, बिजली बिल, नप से सम्बन्धित समस्याओ एवं शिकायतों को दर्ज करवा सकता है जिसके बाद शीघ्र ही उनकी समस्या को हल कर लिया जाएगा जो एक सुगम जरिया साबित होगा ।