MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। शहर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने के बावजूद बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है।
MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं। शहर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने के बावजूद बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। बदमाश आए दिन पुलिस को चुनौती देते हुए धड़ाधड़ वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला भोपाल के चुनाभट्टी थाना क्षेत्र से सामने आया है,जहां एक स्क्रैप व्यापारी का अपहरण कर उसके साथ जमकर मारपीट की गई और जंगल में ले जाकर पैसे छीन लिए गए। हालांकि मामले में पुलिस ने मामूली धाराओं में एफआईआर दर्ज़ की हैं,लेकिन आरोपी अब भी खुलेआम घूम रहे हैं। जानकारी अनुसार शहर के अयोध्या नगर में रहने वाले देवेंद्र रजक का इंदौर में कारोबार है।
MP News : बीते 14 अगस्त की देर रात्रि आरोपी भगत राजपूत पुष्पराज राजपूत सहित तीन-चार अज्ञात व्यक्तियों ने कॉल कर धोखे से देवेंद्र को शाहपुरा स्थित बंसल हॉस्पिटल के पास बिजनेस की बातचीत करने के लिए बुलाया था। देवेंद्र अपने एक मित्र के साथ मुलाकात करने के लिए बंसल हॉस्पिटल पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें पास में ही मौजूद चाय की दुकान के पास आने को कहां, जैसे ही देवेंद्र वहा पहुंचे तो पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने बातचीत करते-करते अपहरण कर उन्हें इनोवा गाड़ी में अगवा कर लिया।
MP News : सभी आरोपी देवेंद्र को नर्मदापुरम रोड से होते हुए भोजपुर के समीप एक जंगल में लेकर गए जहां उनसे मारपीट कर पैसे की मांग की गई। देवेंद्र के पास जेब में मौजूद 30 हज़ार रुपए नगदी सहित अकाउंट में मौजूद 1 लाख 25 हज़ार आरोपियों ने मारपीट करते हुए छुड़ा लिए उसके बाद सभी आरोपी देवेंद्र को न्यू मार्केट के पास सुनसान जगह में छोड़कर फरार हो गए। देवेंद्र ने चुना भट्टी थाना पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की है लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। उसके चलते फरियादी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े किए हैं।
MP News : एफआईआर वापस लेने का बनाया जा रहा दबाव
स्क्रैप व्यापारी देवेंद्र रजक के साथ हुई घटना के बाद अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस अपहरण और लूट के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। पुलिस के ढीले रवैया के चलते आरोपियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। आरोपी लगातार नंबर बदलकर देवेंद्र को एफआईआर वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। देवेंद्र ने बताया कि उनके साथ करीब 5 घंटे तक गलत सालूख हुआ उसके बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। बल्कि उल्टा आरोपी ही उन्हें धमकी देकर कारोबार बर्बाद करने की बात कह रहे हैं।
MP News : देवेंद्र के परिवार को जान का खतरा
देवेंद्र रजक ने बताया कि वह स्क्रैप का व्यापार करते हैं। जिन आरोपियों ने उनके साथ वारदात को अंजाम दिया है, वह उन्हें नहीं जानते हैं। उनकी मुलाकात भी उनसे पहली बार ही हुई थी। देवेंद्र ने कहा कि पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से आरोपियों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं, उसके चलते वह उनके घर वालों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहे हैं। आरोपियों ने कहा है कि उनकी बहुत ऊपर तक पहुंच है और वह देवेंद्र को परिवार सहित बर्बाद कर देंगे। लगातार मिल रही धमकियों से देवेंद्र का परिवार डरा हुआ है और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। देवेंद्र ने पुलिस से मामले में उचित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार की मांग की है। साथ ही अपने परिवार को भी सुरक्षा देने की गुहार लगाई है।