MP News : दुष्कर्म के आरोपी लॉकअप के अंदर फंदे पर लटका मिला, पुलिस पर लापरवाही के आरोप

- Rohit banchhor
- 16 Sep, 2025
घटना के बाद पुलिस महकमा जांच में जुट गया है, जबकि परिजनों ने थाने की लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है।
MP News : विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दीपना खेड़ा थाने के लॉकअप में बंद दुष्कर्म के आरोपी ने अपने ही लोअर से फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। 45 वर्षीय आरोपी देशराज, जो मोहनपुरा गांव का निवासी था, के इस कदम से थाने में हड़कंप मच गया। घटना के बाद पुलिस महकमा जांच में जुट गया है, जबकि परिजनों ने थाने की लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है।
बता दें कि आरोपी देशराज को दुष्कर्म के गंभीर आरोप में दीपना खेड़ा थाने में बंद किया गया था। मंगलवार की रात या सुबह के समय, जब थाने में ड्यूटी पर तैनात अधिकारी नजर न रख रहे थे, आरोपी ने अपने लोअर को फंदे की तरह इस्तेमाल कर लॉकअप की ग्रिल से लटक गया। बड़ी हैरानी की बात यह है कि लॉकअप में उसके साथ दो अन्य कैदी भी मौजूद थे, फिर भी वह बिना किसी रोकटोक के यह कदम उठा सका। सुबह जब चेकिंग के दौरान शव मिला, तो थाने में अफरा-तफरी मच गई।
मृतक के परिजन थाने पहुंचे और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा। उन्होंने कहा कि अगर थाने में उचित निगरानी होती, तो ऐसी घटना न होती। परिजनों ने मांग की है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई हो। जानकारी मिलते ही विदिशा के एसपी रोहित केसवानी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, थाने में बंद आरोपी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। हम इस मामले की जांच कर रहे हैं।