MP Crime : कुख्यात महिला ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 1 करोड़ की ब्राउन शुगर और 48.5 लाख नकद बरामद

- Rohit banchhor
- 25 Aug, 2025
नकदी की गिनती के लिए पुलिस को नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी, जिसमें 18,100 नोट (100, 200 और 500 रुपये के) गिने गए।
MP Crime : इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक सनसनीखेज कार्रवाई में कुख्यात महिला ड्रग तस्कर सीमा नाथ को गिरफ्तार किया है। अहीरखेड़ी के नाथ मोहल्ला में रविवार को दी गई दबिश के दौरान पुलिस ने सीमा के घर से 516 ग्राम ब्राउन शुगर, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है, और 48 लाख 50 हजार रुपये नकद बरामद किए। इसके साथ ही एक इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटा भी जब्त किया गया। नकदी की गिनती के लिए पुलिस को नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी, जिसमें 18,100 नोट (100, 200 और 500 रुपये के) गिने गए।
क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश कुमार त्रिपाठी के अनुसार, सीमा नाथ कई वर्षों से ड्रग्स तस्करी में लिप्त थी। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह सस्ते दामों पर मादक पदार्थ खरीदकर इंदौर में नशेड़ियों को ऊंचे दामों पर बेचती थी। वह घर पर ही इलेक्ट्रॉनिक कांटे से ड्रग्स तौलकर छोटे-छोटे टोकन बनाती और नशेड़ियों तक पहुंचाती थी। जांच में यह भी सामने आया कि सीमा खुद नशे की आदी है।
सीमा नाथ का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है, और उसके खिलाफ दर्जनभर से अधिक मामले दर्ज हैं। वह पहले भी कई बार जेल जा चुकी है। जुलाई 2025 में उसके साथी रवि उर्फ काला रघुवंशी को 11.78 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिसकी निशानदेही पर सीमा का नाम सामने आया। रविवार को महिला पुलिस की मौजूदगी में क्राइम ब्रांच ने दबिश देकर सीमा को धर दबोचा। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 और 8/29 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इंदौर क्राइम ब्रांच इस साल ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। 2025 में अब तक 72 मामलों में 130 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन कार्रवाइयों में ब्राउन शुगर, एमडी ड्रग्स, गांजा, चरस, कोडीन सिरप, अल्प्राजोलम टैबलेट, और डोडाचूरा सहित करीब 5 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया गया है। डीसीपी त्रिपाठी ने बताया कि सीमा नाथ की गिरफ्तारी से ड्रग्स तस्करी के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है, और पुलिस इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।