विधानसभा के बजट सत्र को लेकर राज्यपाल से मिले नेता प्रतिपक्ष, अवधि बढ़ाने सौपा पत्र

भोपाल। मध्यप्रदेश मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है, जिसको लेकर विधानसभा सचिवालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सत्र में जहां इस बार 9 बैठके होना प्रस्तावित है तो वही कार्यवाही से पहले ही प्रदेश में सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस सत्र की कार्यवाही की समय अवधि को बढ़ाने की मांग कर रही है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आज भोपाल स्थित राजभवन में कांग्रेस विधायको के साथ राजयपाल मांगू भाई पटेल से मुलकात की। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मांग की बजट सत्र की समय अवधि काफी छोटी है,इसको बढ़ाया जाना चाहिए।
उन्होंने आगे राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि 10 मार्च से शुरू हो रहे बजट सत्र का लाइव टेलीकास्ट भी होना चाहिए। उमंग का तर्क था कि कार्यवाही के दौरान अगर विपक्ष कुछ कहता है तो कैमरों में उन्हें नहीं दिखाया जाता है। जिसकी वजह से कांग्रेस की छवी पर प्रभाव पड़ता है।राज्यपाल से मिलने के बाद राजभवन से बाहर निकले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार ने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार को बजट सत्र की लाइव स्ट्रीमिंग करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता के हित से जुड़े मुद्दों को उठाने से सरकार बचाती है.
छात्रों को स्कूटी देने पर सिंगार ने सवाल उठाये और कहा कि सरकार की मंशा ही स्कूटी देने की नहीं थी हमारे जागने के बाद सरकार जागी पहले से तय होता तो बजट में प्रावधान होता। उमा भारती के शराबबंदी वाले बयान पर उन्होंने कहा कि कहा मध्य प्रदेश में शराबबंदी होती है, तो गुजरात में बापू का सपना पूरा होगा।