जीतू पटवारी की बीजेपी को सलाह, पाश्चताप यात्रा निकालकर बाबा साहब की प्रतिमा पर नाक रगड़कर माफी मांगे शाह...

MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भारतीय जनता पार्टी के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा है। राजधानी भोपाल में अपने आवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बीजेपी के गौरव संविधान दिवस मनाने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को पहले पश्चाताप यात्रा निकालना चाहिए और बाबा साहब के प्रतिमा के सामने अमित शाह और बीजेपी को नाक रगड़कर माफी मांगना चाहिए। जीतू पटवारी ने कहा कि पटवारी ने अपने बयान में कहा कि बीजेपी और आरएसएस द्वारा समय-समय पर संविधान और आरक्षण पर सवाल उठाए गए हैं और उन्होंने इसका विरोध किया है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब अंबेडकर के बारे में की गई टिप्पणी का अपमानजनक ढंग से बयान दिया गया था, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। पटवारी का कहना था कि बीजेपी और आरएसएस ने बार-बार संविधान में बदलाव की कोशिश की है, इसलिये यह पार्टी गौरव दिवस की बजाय पश्चाताप दिवस मनाए, ताकि वे अपने किए गए गलत कामों पर अफसोस जताएं और बाबा साहब अंबेडकर से माफी मांगें।
MP News : 25 जनवरी तक महू यात्रा की तैयारी में ताकत झोंकेगी कांग्रेस-
कांग्रेस मध्य प्रदेश के मऊ में 27 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर की रैली करने जा रही है। जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ राहुल और प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और जहां पर कांग्रेस विपक्ष में है वहां के नेता प्रतिपक्ष के साथ के दिग्गज नेता शामिल होंगे।
पटवारी ने महू यात्रा की योजना के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि 25 जनवरी तक महू यात्रा की सभी तैयारियां पूरी की जाएंगी। इसके तहत 17 जनवरी तक ब्लाक और 20 जनवरी तक मंडल स्तर की मीटिंग्स आयोजित की जाएंगी, और 25 जनवरी तक सभी संविधान प्रेमी लोग इस आंदोलन में जुड़ने की तैयारी करेंगे।एक लाख से अधिक लोग 27 जनवरी को महू में संविधान बचाने के लिए जुटेंगे। इसके लिए जिला और संभाग के प्रभारी नियुक्त किए गए हैं और वे सभी इसकी जिम्मेदारी निभाएंगे। पटवारी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार के दौरान चुनाव आयोग को तोते का नाम दिया गया है। विधायक और सांसद जैसे पवित्र पदों को बेचने खरीदने का काम किया गया है। ऐसे में राहुल गांधी ने संविधान को बचाने के लिए लड़ाई शुरू की है। वही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि 27 जनवरी को महू में एक विशाल रैली निकाली जाएगी। सबका सम्मान, सबके अधिकार, सबकी अभिव्यक्ति ही कांग्रेस की राय है। कांग्रेस हमेशा ही आम जनता के लिए खड़ी है।
MP News : अमित शाह का इस्तीफा होने तक कांग्रेस जारी रखेगी संविधान की लड़ाई-
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने भी इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश के गरीब, मजदूर, एससी-एसटी वर्ग की आवाज़ उठाई और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए काम किया है। भंवर जितेंद्र सिंह ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह देश को तोड़ने के लिए जाति और धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का काम कर रही है।भंवर जितेंद्र सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कांग्रेस की यह संविधान की रक्षा की लड़ाई तब तक जारी रहेगी, जब तक केंद्रीय मंत्री अमित शाह अपना इस्तीफा नहीं दे देते।