Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए नोमिनेट, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मचाया था तहलका, लगा दी थी विकटों की झड़ी

Jasprit Bumrah: नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दिसंबर 2024 के लिए ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया। तीन टेस्ट में 14.22 के जबरदस्त औसत से 22 विकेट लेने वाले बुमराह ने ब्रिसबेन और मेलबर्न टेस्ट में नौ-नौ विकेट झटके। उन्होंने अपने प्रदर्शन से भारत को प्रतिस्पर्धी बनाए रखा और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार भी जीता। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पांच मैचों की सीरीज में 151.2 ओवर फेंकते हुए 13.06 के बेहतरीन औसत से 32 विकेट झटके।
Jasprit Bumrah: इस अवॉर्ड के लिए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और दक्षिण अफ्रीका के डेन पैटरसन को भी नामांकित किया गया है। पैट कमिंस ने तीन टेस्ट में 17 विकेट लिए और बल्ले से भी मेलबर्न में 49 और 41 रन की पारियां खेलीं। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीतकर 2025 में आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
Jasprit Bumrah: दक्षिण अफ्रीका के डेन पैटरसन ने श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 13 विकेट लेकर अपनी टीम को डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनके 5/71 और 5/61 के प्रदर्शन ने दक्षिण अफ्रीका को निर्णायक बढ़त दिलाई। तीनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने देशों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे यह मुकाबला रोमांचक हो गया है।