हमीदिया को 5 सालों की मिली एनएबीएच मान्यता: देश के सबसे ज्यादा बेड वाला रिकार्ड भी किया अपने नाम
- Ved Bhoi
- 23 Aug, 2024
देश में सबसे अधिक बेड संख्या में एनएबीएच मान्यता प्राप्त वाले अस्पतालों में हमीदिया शीर्ष पर पहुंच गया।
भोपाल। मध्य प्रदेश और राजधानी भोपाल के सबसे बड़े हमीदिया अस्पताल और गांधी चिकित्सा महाविद्यालय लगातार नई-नई ऊंचाइयों को छू रहा है।हमीदिया अस्पताल को 5 साल के लिए एनएबीएच मान्यता मिली है।
देश में सबसे अधिक बेड संख्या में एनएबीएच मान्यता प्राप्त वाले अस्पतालों में हमीदिया शीर्ष पर पहुंच गया। हमीदिया में 1820 बेड हैं। किसी भी सरकारी मेडिकल कॉलेज और एम्स जैसे केंद्रीय संस्थानों में भी इतने बेड पर एनएबीएच की पूर्णकालिक मान्यता नहीं है। मान्यता 2028 तक रहेगी।
नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (एनएबीएच) क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया का घटक है। यह स्वास्थ्य सेवाओं के मानकों का मूल्यांकन करता है। इसकी टीम ने 1-2 अगस्त को अस्पताल का निरीक्षण किया।